24-Jun-2023, Saturday
Sarve Bhavantu Sukhinaḥ
Modi Govt Implements Citizenship Law CAA Weeks before Lok Sabha Elections Lok Sabha elections: BJP, TDP reach seat-sharing deal in Andhra Pradesh Karnataka water crisis: DK Shivakumar says worst drought in four decades Doordarshan National channel to broadcast aarti from Ayodhya’s Ram Temple daily Supreme Court Dismisses WB Govt's Challenge To HC Ordering CBI Probe Into Sandeshkhali Violence, Expunges HC's Remarks Against Police India tests Agni-5 missile with MIRV tech, sends message to Pakistan & China Government issues rules for Citizenship (Amendment) Act, fast-tracking citizenship to non-Muslims from 3 countries. Critics link timing to upcoming elections. Noida Authority starts taking action against waste dumping in Hindon river Oscars 2024: Cillian Murphy accepts Academy Award for Best Actor in 'Oppenheimer' SBI Wanted 3 Months To Give Poll Bonds Info, Court Sets 24-Hour Deadline
Top News
#CWC23
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 243 रन से हराया दिया। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रवींद्र जडेजा को पांच विकेट मिले।
कोलकाता : वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया। ईडन गार्डन्स में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी और भारत ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए एक और आसान जीत हासिल की।
भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया के अजेय रहने का सिलसिला जारी है। भारत लगातार आठ जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है और अब यह भी तय हो गया कि भारत शीर्ष पर ही रहेगा। वहीं, साउथ अफ्रीका को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन यह हार साउथ अफ्रीका के मनोबल के लिए बेहद नुकसानदेह होगी।
रवींद्र जडेजा ने लिए पांच विकेट
भारत के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन विराट कोहली ने बनाए। श्रेयस अय्यर ने 77 और कप्तान रोहित ने 40 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम को छोड़ सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी। सबसे ज्यादा 14 रन मार्को यानसेन ने बनाए।
इसके अलावा डुसेन ने 13 रन और बावुमा-मिलर ने 11-11 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए। युजवेंद्र चहल के बाद रवींद्र जडेजा दूसरे भारतीय स्पिनर बने, जिन्होंने वर्ल्ड कप में पांच विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
भारतीय बैटर का शानदार प्रदर्शन
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 326 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 35 गेंद पर 62 रन की साझेदारी निभाई थी। रोहित 24 गेंद में ताबड़तोड़ 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।
शुभमन गिल 24 गेंद 23 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। 93 पर दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 134 रन की साझेदारी निभाई। श्रेयस 87 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद 77 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन बना सके। सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंद में पांच चौके की मदद से ताबड़तोड़ 22 रन बनाए।
विराट ने की सचिन की बराबरी
विराट ने 49वें ओवर में जाकर 49वां शतक पूरा किया। वह 121 गेंद में 10 चौके की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं, जडेजा ने अपनी 29 रन की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक
49: विराट कोहली (277 पारियां) 49: सचिन तेंदुलकर (452 पारियां) 31: रोहित शर्मा (251 पारियां) 30: रिकी पोंटिंग (365 पारियां) 28: सनथ जयसूर्या (433 पारियां)
Playing XIs:
India: Rohit Sharma (c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wk), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj.
South Africa: Quinton de Kock (wk), Temba Bavuma (c), Rassie van der Dussen, Aiden Markram, Heinrich Klaasen, David Miller, Marco Jansen, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Tabraiz Shamsi.
Top records and stats from India vs South Africa game
Multiple records were created during the India vs South Africa match in the 2023 World Cup. Here's a look at the top statistics to emerge from the game between the Men in Blue and the Proteas:
Virat Kohli broke Chris Gayle's record for the most Man of the Match awards in ICC tournament matches. Gayle had won 11, while Kohli won his 12th award today.
Virat Kohli scored his 5th ODI ton against South Africa. He has now drawn level with David Warner and Sachin Tendulkar for the most ODI tons against South Africa.
Kohli scored his 49th ODI century today. He now jointly holds the world record for the most ODI hundreds with Sachin Tendulkar, who also scored 49 centuries.
Shreyas Iyer now has the most 50+ scores by an Indian batter while batting at number four in a single edition of the World Cup. He notched up his third 50+ score today, breaking the record of Sachin Tendulkar (1992), Yuvraj Singh (2011) and Ajay Jadeja (1999), who scored two each.