इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को (@benerankucing) नाम के

रोंगटे खड़े कर देगा Zoo के अंदर का ये वायरल वीडियो

TEAM
TEAM
19,अगस्त 2023, (अपडेटेड 19,अगस्त 2023 02:42 AM IST)

सोशल मीडिया: जानवर अपने इलाके में किसी तरह का हलचल देखकर अलर्ट हो जाते हैं। उन्हें दखलअंदाजी जरा भी पसंद नहीं होती। खासकर अगर इंसान जंगल, जू या फिर रिजर्व के अंदर दिखा जाए, तब बात ज्यादा बिगड़ जाती है। क्योंकि शेर, भालू या दूसरे खूंखार जानवरों को हमेशा भोजन की तलाश रहती है। साथ ही इंसान या दूसरे जीव को अपने आस-पास देख वो थोड़े असुरक्षित महसूस करने लगते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस बात का सबूत है।

इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को (@benerankucing) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन और लोगों द्वारा कमेंट में लिखी गई भाषा को पढ़कर ऐसा लगता है कि ये नजारा दूसरे देश का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जू जैसी दिखने वाली जगह पर 3-4 टाइगर खुले में धूम रहे हैं। तभी उन्हें सामने से हरे रंग की गाड़ी आते हुए दिखाई देती है, जिसकी स्पीड काफी कम है। इसे देखकर लग रहा है कि जू का टूर कराने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। लोगों से भरी गाड़ी देखते ही एक टाइगर तुरंत आगे बढ़कर उस पर लटक जाता है। फिर जब स्पीड बढ़ते ही जानवर पीछे हटता है। लेकिन इस बीच दूसरा टाइगर ट्रक का पीछा करने लगता है। जब जानवर ये समझ जाते हैं उनके हाथ कुछ नहीं आएगा तब जाकर वो वापस लौटते हैं।