दुनिया को ‘मेड इन इंडिया’ एप्पल आईफोन मिलेगा। टाटा

टाटा भारत में बनाएगा आईफोन:विस्ट्रॉन के साथ टाटा की 1,000 करोड़ में डील फाइनल

TEAM
TEAM
27,अक्तूबर 2023, (अपडेटेड 28,अक्तूबर 2023 01:11 AM IST)

मुंबई: जल्द ही देश-दुनिया को ‘मेड इन इंडिया’ एप्पल आईफोन (Apple iPhone) मिलेगा। दरअसल टाटा ग्रुप (Tata Group) भारत में आईफोन को असेंबल करेगा। आईफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए टाटा ग्रुप के साथ विस्ट्रॉन (Wistron) फैक्ट्री के अधिग्रहण की डील पक्की हो गई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी जानकारी देते हुए टाटा समूह को बधाई दी। इस डील के बाद टाटा ग्रुप ढाई साल के अंदर डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट के लिए भारत में ऐपल आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग करेगा। ऐपल की सप्लायर विस्ट्रॉन की फैक्ट्री को टाटा ने खरीद लिया है। ताइवान की इस कंपनी को खरीदकर टाटा अगले ढाई सालों में आईफोन का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) ने 125 मिलियन डॉलर यानी करीब 1000 करोड़ रुपये में विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को खरीदा है। दोनों के बीच पिछले एक साल से बातचीत चल रही थी।

2.5 साल में मार्केट में आ जाएगा टाटा वाला आईफोन साल 2008 में विस्ट्रॉन ने भारत में एंट्री किया था। साल 2017 में कंपनी ने ऐपल के लिए आईफोन का प्रोडक्शन शुरू किया था। इसी प्लांट में आईफोन-14 मॉडल के प्रोडक्शन का हुआ है। 10000 से ज्यादा वर्कर्स वाले इस प्लांट का अधिग्रहण कर टाटा ने बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं टाटा के अधिग्रहण के बाद विस्ट्रॉन भारत के बाजार से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा। आपको बता दें कि विस्ट्रॉन के अलावा भारत में फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन भी आईफोन प्रोडक्शन के काम में लगी हुई है। अब इसमें भारत की स्वदेशी कंपनी टाटा भी कूद गई है।