Reliance Jio Air Fiber: आठ बड़े शहरों में शुरू हुई सेवा
मुंबई: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर रिलायंस ने अपनी नई इंटरनेट सर्विस Jio AirFiber लॉन्च की है. फिलहाल, यह सर्विस 8 शहरों से शुरू की गई है, जिसका विस्तार धीरे-धीरे पूरे देश में किया जाएगा।
इसके प्लान की शुरुआत 599 रुपये से शुरू होगी, जो इंटरनेट स्पीड और अन्य फीचर्स के अनुसार 3,999 रुपये तक जाएगी। इस सर्विस का ऐलान मौजूदा साल की रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में किया गया था।
Jio Air Fiber का सीधा मुकाबला Airtel Xstream Air Fiber से है, जो लगभग समान इंटरनेट सर्विसेज प्रदान करता है. Jio Air Fiber और Airtel Xstream Air Fiber एक साथ कई तरह के अट्रेक्टिव प्लान लाने की योजना बना रहे है। इसमें होम एंटरटेनमेंट, ब्रॉडबैंड और डिजिटल सर्विसेज को एक साथ लाने की योजना है।
इन शहरों में शुरू हुई सर्विस अहमदाबाद बेंगलुरु चेन्नई दिल्ली हैदराबाद कोलकाता मुंबई पुणे
Jio Air Fiber क्या है?
Jio Air Fiber एक WiFi हॉटस्पॉट या राउटर की तरह है, लेकिन अंतर यह है कि Air Fiber फाइबर ऑप्टिक्स के बजाय हाई-स्पीड 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इस डिवाइस की पोर्टेबिलिटी ही इसकी खासियत है. आपको बस Jio Air Fiber डिवाइस खरीदकर अपने घर में किसी सुविधाजनक स्थान पर रखना है. इसके बाद इसे प्लग इन करना है और ऑन होते ही आपका हाई स्पीड इंटरनेट मिलने लगेगा.
प्लान्स और कीमत
कंपनी ने इस सर्विस के प्लान्स को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें AirFiber और AirFiber Max प्लान्स शामिल हैं. सभी प्लान्स की कीमत पर GST आपको अलग से देना होगा.
Jio AirFiber- 599 Plan
599 रुपये वाले प्लान में आपको 30Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और Disney+Hotstar, SonyLIV, Zee5 सहित 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. ये प्लान 6 महीने और 1 साल के लिए खरीद सकते हैं.
Jio AirFiber- 899 Plan
899 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसमें भी आपको 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. इस प्लान को भी आप 6 महीने और 1 साल के लिए खरीद सकते हैं.
Jio AirFiber- 1199 Plan
इस प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसमें आपको Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar सहित 17 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा.
Jio AirFiber Max- 1499 Plan
इसमें यूजर्स को 300Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. ये प्लान भी Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और 13 अन्य ऐप्स के एक्सेस के साथ आएगा. इस प्लान को आप 6 महीने और 1 साल के लिए खरीद सकते हैं.
Jio AirFiber Max- 2499 Plan
Jio AirFiber के इस प्लान में यूजर्स को 500Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. यहां भी आपको Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और दूसरे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.
Jio AirFiber Max- 3999 Plan
यह Jio AirFiber का सबसे महंगा प्लान है, जिसमें यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसमें आपको तमाम OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा.
Jio और Airtel केे बीच मुकाबला
अब बारी इंटरनेट यूजर्स की है, जिन्हें इन दोनों कंपनियों के मुकाबले के चलते सस्ता और बेहतर इंटरनेट मिलेगा। Jio और Airtel के प्लान लगभग समान है, लेकिन Jio के प्लान Airtel के मुकाबले अधिक महंगे लग रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ही कंपनियां यूजर्स को अधिक अट्रेक्ट करने की कोशिश में जुट जायेंगी।