वर्ल्‍ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ और इंटरनेशनल एसोस

सुसाइड रोकने के लिए क्या है 40 सेकेंड ऑफ एक्‍शन ? WHO ने किया शुरू

TEAM
TEAM
21,अक्तूबर 2023, (अपडेटेड 27,फरवरी 2024 02:13 AM IST)

नई दिल्ली: विश्‍व में हर 40 सेकेंड में एक व्‍यक्ति आत्‍महत्‍या कर रहा है. जिसकी वजह से करीब 8 लाख लोग हर साल सिर्फ सुसाइड की वजह से मौत के मुंह में समा जाते हैं. सुसाइड की प्रवृत्ति इतनी ज्‍यादा बढ़ गई है कि 15 से 29 साल की उम्र में यह मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण बनकर उभर रही है. हालांकि वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन #WHO की मानें तो इन सुसाइड्स को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

डब्‍ल्‍यूएचओ की ओर से वर्ल्‍ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन एंड यूनाइटेड फॉर ग्‍लोबल मेंटल हेल्‍थ के साथ मिलकर 40 सेकेंड्स ऑफ एक्‍शन कैंपेन शुरू किया गया है.

इस बारे में ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्‍ली #AIIMS के डिपार्टमेंट ऑफ साइकेट्री के प्रोफेसर नंद कुमार कहते हैं कि डब्‍ल्‍यूएचओ के अनुसार अगर कोई व्‍यक्ति सुसाइड करने जा रहा है या सुसाइड का विचार बना रहा है या अपने जीवन में संघर्ष कर रहा है तो उसके साथ 40 सेकेंड बिताकर उसे आत्‍महत्‍या से दूर ले जाया जा सकता है. ये 40 सेकेंड काफी अहम होते हैं.

प्रो. नंद कुमार कहते हैं कि डब्‍ल्‍यूचओे की ओर से कुछ तरीके बताए गए हैं जिनको अपनाकर सुसाइड्स को कम किया जा सकता है.

1. अगर आपके मन में आत्‍महत्‍या का विचार आ रहा है या आप अपने जीवन में संघर्ष कर रहे हैं तो आपको अपने भरोसे के किसी व्‍यक्ति से बात करनी चाहिए और अपनी भावनाओं का इजहार करना चाहिए.

2. अगर आप किसी ऐसे व्‍यक्ति को जानते हैं जिसके अपने व्‍यक्ति ने सुसाइड की है तो उसके साथ 40 सेकेंड तक बातचीत करें और पूछें कि वे कैसे हैं.

3. अगर आप मीडिया या आर्ट्स में काम करते हैं तो 40-40 सेकेंड की वीडियो क्लिप, आर्ट डिजाइन आंकड़ों को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाए.

4. अगर आपके पास बड़ी संख्‍या में ऑडिएंस तक अपनी बात पहुंचाने का प्‍लेटफॉर्म है तो उसके माध्‍यम से 40 सेकेंड का मैसेज जरूर पहुंचाएं.

टहलते समय आप भी करते हैं ये गलतियां? आज ही बंद कर दें ये वॉकिंग मिस्‍टेक्‍स, रहेंगे हेल्‍दी.