लोग अखबार में ही खाना खा लेते हैं. गांव-देहात इलाक

अखबार में खाना अब नहीं खाना, जल्द ही छोड़ें ये आदत

TEAM
TEAM
06,अक्तूबर 2023, (अपडेटेड 27,फरवरी 2024 02:24 AM IST)

नई दिल्ली: अखबार पढ़ने के साथ ही कई बार दूसरी चीजों में भी इस्तेमाल किया जाता है। लोग आज भी देश-दुनिया की खबर और जानकारी प्राप्त करने के लिए अंग्रेजी और हिंदी अखबार खरीदते हैं।

हालांकि ऐसा भी देखा गया है कि अखबार को अन्य कई कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है। आपने अधिकतर दुकानदारों को अखबार कई तरह से इस्तेमाल करते देखा होगा. कई बार कुछ खाने पीने की चीजों को अखबार में रखकर दे दिया जाता है।

इतना ही नहीं कई बार कुछ गरीब लोग बर्तन न होने की वजह से अखबार में ही खाना खा लेते हैं. गांव-देहात इलाके में आज भी खाने वाली कुछ सूखी चीजें अखबार में रखकर दी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अखबार में खाने से आपको कौन सी बीमारी हो सकती है? आज हम आपको बताएंगे कि अखबार में खाने से सेहत को क्या नुकसान हो सकता है।

1. स्याही है नुकसानदायक

आपको बता दें, अखबार में इस्तेमाल होने वाली इंक यानी स्याही कई तरह के केमिकल से मिली होती है. इसलिए जब आप अखबार पर खाना रखकर खाते हैं तो ये स्याही आपके भोन के साथ मिक्स होकर आपके पेट में जाती है. जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. इस तरह से आपके शरीर को गंभीर समस्या हो सकती है.

2. पेट से जुड़ी दिक्कतें

अगर आप बाहर पेपर में रखकर खाना खाते हैं तो इससे कुछ समय बाद आपको पेट से जुड़ी गंभीर समस्या हो सकती है. आपको ये समझने की जरूरत है कि पढ़ने वाला अखबार खाने के इस्तेमाल के लिए नहीं बनाया गया है. ऐसे में आप अपनी इस आदत पर जल्द ही काबू करें. इस तरह के कागज पर खाने से आपको गड़बड़ पाचन, अपच, गैस और अन्य पाचन की समस्याएं हो सकती हैं.