CWC23: इंडिया विश्व का बेस्ट बॉलिंग अटैक
नई दिल्ली: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर एक कार्यक्रम में कहा, "इस वक्त टीम की बालिंग यूनिट पूरी दुनिया में सबसे बेहतर है. टीम इंडिया के पास बुमराह, शामी और जैसे फॉस्ट बॉलर है. इंडिया सभी डिपोर्टमेंट में सबसे बेहतर नजर आ रही है. इसे देखकर मुझे 1992 की न्यूजीलैंड की टीम याद आ गयी, जिसने सात के सात मैच जीते थे."
अकरम ने कहा कि रोहित शर्मा ने भी कहा था कि यह पिच बेहद मश्किल है, जिस वक्त टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी थी. इस टूर्नामेंट में केवल सूर्याकुमार ने रन नहीं बनाये थे. इस मैच में स्काई ने भी रन बना दिए. किसी टीम की फाइटिंग स्प्रीट का पता उसके टेल से पता चलता है.
अकरम ने की कोच की आलोचना
अकरम ने इंग्लैंड की आलोचना करते हुए कहा कि लीग मैच खेलने के लिए ईसीबी के साथ कांट्रेक्ट साइन नहीं किया, ताकि दुनियाभर की लीग मैच खेल सके. इंग्लैंड के खिलाड़ी वनडे मैचों को सिरीयसली नहीं ले रहे है. वर्ल्ड कप मे भी किसी खिलाड़ी ने वनडे मैच को सिरीयसली से नहीं लिया है.
अकरम ने कहा कि इंग्लैंड कोच मैथ्यू मॉट को कुछ समय पता चला है कि चैंपियन्स ट्राफी में क्वालीफाई के बारे में कुछ समय पहले पता चला. इससे पता चलता है कि दुनिया का मीडिया में एक्सपर्ट हफ्तों से बता रहे हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के स्पिन कोच की भी वसीम अकरम ने आलोचना की. चैंपियन्स ट्राफी और अगले वर्ल्ड कप के क्वालीफाई करने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.
"बुमराह दुनिया का सबसे बेहतरीन बॉलर"
श्रेयस के आउट होने को लेकर अकरम ने कहा कि ईशान किशन बाहर बैठा हुआ है, जिसने पिछले मैचों में बेहतरीन रन बनाये थे. टीम इंडिया के पास बैंच स्ट्रेंथ काफी महत्वपूर्ण है. बुमराह कम्पलीट बॉलर है. इस वक्त बुमराह दुनिया का सबसे बेहतरीन बॉलर है. दुनिया में कोई बॉलर उसकी तरह बॉलिंग नहीं कर रहा है. बुमराह सभी फार्मेट में खेल रहा हैं. इसके अलावा, बीसीसीआई की एमसीए अकादमी में कुलदीप की बॉलिंग को बेहतर करने के लिए ग्रेट मैन वीवीएस लक्ष्मण ने बेहतरीन काम किया है, जिसके कारण कुलदीप विकेट ले रहे हैं.
इसके अलावा, शोएब अख्तर ने कहा कि फास्ट बॉलर और स्पिनर ने एशिया कप और वर्ल्ड कप में हमारे सामने 250 रन भी काफी नहीं है. कुलदीप यादव कहर बरपा रहे है. इसके साथ फास्ट बॉलर बुमराह के साथ कर रहे है. अब केवल अल्लाह आपको हरा सकता है. इंग्लैंड टीम टी20 की तरह खेल रहे थे.
बुमराह और शामी का काम्बिनेशन
शोएब ने एक टीवी चैनल पर कहा कि बुमराह और शामी का काम्बिनेशन लीथल है. इन दोनों से ही बॉलिंग का ओपन किया जाना चाहिए. बुमराह की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. बुमराह दबाव बना रहा था, जिसे दूसरे छोर से साथी की जरूरत थी. इसे शामी ने पूरा कर दिया है और दोनों को साथ में बालिंग करना चाहिए.
शोएब ने कहा कि जडेजा जैसा शातिर खिलाड़ी है, उसे प्रोफेसर ऐसे ही नहीं कहा जाता है. कुलदीप को बैटर रन नहीं देता, इसलिए इसको खेलना ही पड़ेगा. 2003 की टीम आस्ट्रेलिया बहुत रूथलेस टीम थी. भारतीय टीम भी रूथलेस गेम खेल रही है. उस वक्त केवल टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल पायी थी. सेमीफाइनल और फाइनल का दिन अनलकी दिन ना हो. अनबिटेन फाइनल जीत जाये और रिकार्उ बना दे.