नीदरलैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में

Match 19 : श्रीलंका की पहली जीत, नीदरलैंड को पांच विकेट से हराया

TEAM
TEAM
21,अक्तूबर 2023, (अपडेटेड 21,अक्तूबर 2023 09:46 PM IST)

लखनऊ: श्रीलंका ने शनिवार को नीदरलैंड को पांच विकेट से हराकर इस एक दिवसीय वर्ल्ड कप  में अपनी पहली जीत दर्ज की. नीदरलैंड ने यहां इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रन बनाए. श्रीलंका ने 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 263 रन बनाए. इससे पहले नीदरलैंड्स की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट  ने 70 रन और लोगान वान बीक ने 59 रन बनाकर टीम को 262 रनों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. 

नीदरलैंड ने बेहतर स्कोर बनाया 

पहली पारी में नीदरलैंड ने 49.4 ओवर में 262 रन पर ऑलआउट हो गई. एक वक्त नीदरलैंड की टीम ने 91 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद साईब्रैंड एंगलब्रेक्ट और लोगन वान बीक की 135 रन की साझेदारी ने डच टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. यह विश्व कप में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही. साईब्रैंड ने 82 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन और वान बीक ने 75 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा ने चार-चार विकेट लिए.

श्रीलंका की अच्छी शुरूआत नहीं 

दूसरी पारी में 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कुसल परेरा पांच और कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर आउट हुए. 52 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका ने वापसी की. निसांका और समरविक्रमा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद निसांका भी 54 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. चरिथ असालंका और समरविक्रमा ने 77 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचाया. असालंका 44 और धनंजय डे सिल्वा 30 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, समरविक्रमा एक छोर पर जमे रहे और श्रीलंका को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त ने तीन और मिकरेन, एकेरमन ने एक-एक विकेट लिया.