Match 3: श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का धमाकेदार आगाज
नयी दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में धमाकेदार आगाज किया. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में साउथ अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड है. इसके बाद श्रीलंकाई टीम 326 रन पर ऑलआउट हुई. यह पहला मौका था जब एक ही टीम के तीन बैटर ने शतक जड़े.
मैच में बने कुल 754 रन
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच हाई-स्कोरिंग रहा. साउथ अफ्रीका ने जहां मुकाबले में 428 रन का विशाल स्कोर बनाया तो वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 44.5 ओवर में 326 रन जोड़ दिए. इस तरह मुकाबले में कुल 754 रन बने. ऐडन मार्करम (Aiden Markaram) प्लेयर ऑफ द मैच बने जिन्होंने 54 गेंदों पर 106 रनों की तूफानी पारी खेली.
श्रीलंका ने भी की कोशिश
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भरपूर कोशिश की. टीम के लिए चरित असालंका ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. उन्होंने 65 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के जड़े. कुसल मेंडिस ने 42 गेंदों पर 76 रनों की विध्वंसक पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 8 छक्के जड़े. कप्तान दासुन शनाका ने 62 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 68 रन बनाए. कसुन रजिता ने भी 33 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जे ने 3 विकेट लिए. वहीं, मार्को यानसेन, केशव महाराज और कागिसो रबाडा ने 2-2 विकेट झटके.
वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने दिल्ली के मैदान पर जैसे गदर मचा दिया. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड है. वर्ल्ड कप में किसी भी टीम ने आज तक इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया है.
तीन बल्लेबाजों ने जड़े शतक
मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए एक नहीं, बल्कि एक ही टीम के तीन बैटर ने शतक जमाए. इनमें क्विंटन डि कॉक (100), रासी वैन डेर डुसेन (108) और ऐडन मार्करम (106) शामिल रहे. डि कॉक ने 84 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाए. डुसेन ने 110 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के जड़े. मार्करम ने 54 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट लिए जबकि कसुन रजिता, मथीशा पथिराना और दुनिथ वेलालागे ने 1-1 विकेट झटका.