Match 26 : पाकिस्तान की चौथी हार, दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट से हराया
चेन्नई : वर्ल्ड कप में एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट खोकर 271 रन बनाए और मैच जीत लिया.
साउथ अफ्रीका ने कांटे की टक्कर में पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत से प्रोटियाज टीम ने जहां पॉइंट टेबल में 10 अंक लेकर टॉप पर वापसी की है. वहीं नेट रन रेट के आधार पर टीम इंडिया दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
सेमीफाइनल की उम्मीद धूमिल
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब धूमिल हो गई है. मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की 6 मैचों में यह लगातार चौथी हार है. इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान की टीम को लगातार 4 मैचों में हार मिली है. बाबर आजम की कप्तानी में टीम को शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है.
छह जीत के बाद हारा पाक
साल 2009, 2010 और 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया था जबकि 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही थी.
वहींं, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका पर बाजी मारी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका. टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 6 मुकाबले गंवाने के बाद प्रोटियाज टीम को पाकिस्तान पर जीत मिली है.
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया
पहली पारी में पाकिस्तान के लिए बल्ले से सउद शकील ने 52 और बाबर आजम ने 50 रन बनाए. शादाब खान ने भी 43 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने चार और मार्को यान्सेन ने तीन विकेट लिए. गेराल्ड कोइत्जे को दो विकेट मिले.
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 91 और डेविड मिलर ने 29 रन बनाए. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए. हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम और उसामा मीर को दो-दो विकेट मिले.
शादाब के सिर में लगी चोट
शादाब खान ने 36 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली. ओसामा मीर 6 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए. शादाब खान वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. प्रोटियाज टीम की पारी के पहले ओवर में इफ्तिखार की गेंद को बैटर ने मिडऑन की ओर फ्लिक कर तेजी से एक रन के लिए दौड़ा.
इस दौरान शादाब खान ने डाइव लगाकर गेंद को रोकन की कोशिश की. शादाब इसमें कामयाब भी हुए लेकिन इस दौरान उनके सिर में चोट लगी. हालांकि बाद में वह खुद चलकर फिजियो के साथ मैदान से बाहर गए. उसके बाद वह दोबारा फील्ड पर नहीं लौट सके.