Match 31: पाकिस्तान की बांग्लादेश पर जीत से नेट रन का फायदा
कोलकाता: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को यहां ईडन गार्डन स्टेडियम में 7 विकेट से हराया और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए 45.1 ओवर में सिर्फ 204 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल की और नेट रन रेट में उन्हें बड़ा फायदा हुआ।
पाकिस्तान की यह 4 मैचों में लगातार हार के बाद पहली जीत है। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। बल्लेबाजी में फखर ज़मान और अब्दुल्लाह शफीक ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में दो विकट लिए
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में तंज़ीद हसन (0) और तीसरे ओवर में नजमुल होसैन शंटो (4) को आउट करके स्कोर 6/2 कर दिया। छठे ओवर में 23 के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम भी सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद लिटन दास (45) ने महमुदुल्लाह के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े और टीम को 21वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 102 के स्कोर पर वह आउट भी हो गये। महमुदुल्लाह ने 56 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 31वें ओवर में 130 के स्कोर पर वह और उसके बाद 32वें ओवर में 140 के स्कोर पर तौहीद हृदोय (7) भी पवेलियन लौट गये।
पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी बांग्लादेश
कप्तान शाकिब अल हसन (43) ने मेहदी हसन मिराज़ (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े, लेकिन 40वें ओवर में 185 के स्कोर पर शाकिब के आउट होने के बाद बांग्लादेश ने 43वें ओवर में 200 का आंकड़ा पार किया। उसके बाद उनके आखिरी तीन विकेट सिर्फ 4 रनों के अंदर गिर गये और पूरी टीम 29 गेंद शेष रहते 204 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर के अलावा हारिस रउफ ने दो और इफ्तिखार अहमद एवं उसामा मीर ने 1-1 विकेट लिया।
पाकिस्तान की शुरुआत शानदार
लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफी शानदार रही और टीम में लौटे फखर ज़मान ने अब्दुल्लाह शफीक के साथ पहले विकेट के लिए 128 रनों की बेहतरीन शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 18वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया था। अब्दुल्लाह शफीक ने टूर्नामेंट का अपना चौथा 50 से ऊपर का स्कोर बनाया और 68 रन बनाकर 22वें ओवर में आउट हुए। पाकिस्तान के 150 रन 24वें ओवर में पूरे हुए, लेकिन 26वें ओवर में 160 के स्कोर पर बाबर आज़म सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गये।
फखर ज़मान ने 81 की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन 28वें ओवर में 169 के स्कोर पर वह भी आउट हो गये और टीम को तीसरा झटका लगा। यहाँ से मोहम्मद रिज़वान (26*) ने इफ्तिखार अहमद (17*) के साथ मिलकर टीम को 33वें ओवर में 105 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी। बांग्लादेश की तरफ से तीनों विकेट मेहदी हसन मिराज़ ने लिए।