टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर म

हार्दिक की खराब कप्तानी के कारण भारत की करारी हार

TEAM
TEAM
14,अगस्त 2023, (अपडेटेड 20,अगस्त 2023 02:41 PM IST)

फ्लोरिडा: भारत के नये टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या की अपरिपक्व और क्रिकेट के जानकारों की समझ से परे कप्तानी के कारण भारत 17 साल में पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच मैंचों टी20 की सीरीज में से तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए रविवार को खेले गए पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले दो टी20 में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की थी।

हार्दिक की कप्तानी पर सवाल लाजमी 

रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या को अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों का सही तरह इस्तेमाल करना चाहिए था। हर खिलाड़ी के खेलने का नंबर होता है, लेकिन हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ ने सभी को पूरे मैच के दौरान भ्रम में रखा कि कौन सा खिलाड़ी किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा और कौन अपने कोटे के चार ओवर करेगा। साथ ही किस खिलाड़ी को बतौर गेंदबाज खिलाने के बाद भी बॉलिंग नहीं मिलेगी। यह पांचों मैंचों में देखने को मिला। टीम में फिनिशर और नंबर तीन एवं चार का स्थान पूरी सीरीज के दरम्यान पक्का नहीं रहा। खिलाड़ियों को मिक्सी की तरह रोटेट किया गया। निर्णायक पांचवें मुकाबले में अक्षर पटेल से काफी देर से गेंदबाजी करायी गयी, जबकि सतह को देखते हुए वह शुरू में कारगर साबित हो सकते थे।   

टीम इंडिया ने निराश किया

सबसे अहम बात यह है कि 2024 में टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में खेला जाना है। ऐसे में इस सीरीज को तैयारी के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया ने निराश किया। टीम इंडिया को उस टीम के खिलाफ हार मिली है जो टीम 2022 टी20 विश्व कप में सुपर-12 राउंड के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। कमोबेश यही टीम खेलने वाली है, लेकिन भारत को कप्तान एवं कोच को लेकर फिर से विचार करना चाहिए। वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ सात साल बाद द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है। पिछली बार वेस्टइंडीज ने 2017 में अपने ही घर में भारत के खिलाफ 1-0 से टी20 सीरीज जीती थी। इसके बाद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 सीरीज जीती।  

पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहली हार

टीम इंडिया ने पहली बार पांच मैचों की कोई टी20 सीरीज गंवाई। अब तक भारत ने पांच बार पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली है। 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 3-2 से और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की थी। 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी। वहीं, अब पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार मिली है। मगर 2023 में वेस्टइंडीज ने भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी निर्णायक मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने इस टी20 सीरीज पर भी 3-2 से कब्जा जमा लिया। 

टीम इंडिया ने दो साल बाद गंवाई कोई टी20 सीरीज

टीम इंडिया को दो साल बाद किसी टी20 सीरीज में हार मिली है। पिछली बार टीम इंडिया जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई थी। इसके बाद से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज को मिलाकर कुल 13 टी20 सीरीज खेली। इसमें से 11 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 में खेली गई टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी, वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। भारत पिछली आठ टी20 सीरीज से हारा नहीं था, लेकिन अब यह सिलसिला भी टूट गया। इस मैच में पांचवें टी20 में चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लेने वाले रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, सीरीज में 176 रन बनाने वाले निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।