भारतीय कप्तान पवन सहरावत किसी खिलाड़ी को छुए बिना

Asian Games 2023- पुरुष कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, ईरान को हराया

TEAM
TEAM
07,अक्तूबर 2023, (अपडेटेड 08,अक्तूबर 2023 12:52 AM IST)

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. लेकिन एशियन गेम्स 2023 का गोल्ड मेडल मुकाबला विवाद के कारण लंबे समय तक याद किया जाएगा. स्कोर 28-28 से बराबर था और मैच खत्म होने में 2 मिनट से कम का समय बचा हुआ था.

इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए और कोर्ट पर बैठ गए. रेफरी अंक का फैसला नहीं कर पा रहे थे. अंत में भारतीय पुरुष टीम ने ईरान को 33-29 से हराया. विवाद ये रहा कि भारतीय कप्तान पवन सहरावत किसी खिलाड़ी को छुए बिना लॉबी में चले गए. इस दौरान ईरान के अमीरहोसैन बस्तामी और 3 अन्य खिलाड़ी उन्हें बाहर धकेलने की कोशिश की, जिसके बाद अंक को लेकर विवाद हो गया. यह स्पष्ट नहीं था कि सहरावत से सफलतापूर्वक निपटा गया था या नहीं और भ्रम था कि कौन सा नियम लागू किया जाए, पुराना या नया. नए नियम के अनुसार, सहरावत बाहर थे, लेकिन पुराने नियम के अनुसार सहरावत और उनके पीछे आने वाले ईरान के सभी खिलाड़ियों को भी खेल से बाहर माना गया. इस नियम से भारत को 4 अंक और ईरान को एक अंक मिला. इससे पहले महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया था. भारत गेम्स में 107 मेडल जीते. शनिवार को भारतीय खिलाड़ी 12 मेडल जीते. भारत ने 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.

रैफरी के निर्णय के कारण हुआ विवाद

भारतीय महिला टीम की कोच कविता सेलवाराज ने कहा, जब पवन सहरावत ने रेड किया, तो वह लॉबी क्षेत्र में कदम रखने के बाद खुद ही बाहर निकल गया. उसका पीछा करते हुए ईरान के 4 खिलाड़ी भी लॉबी एरिया में घुस गए . लॉबी नियम के अनुसार अगर कोई रेडर सीमा से बाहर चला जाता है और डिफेंडर भी लॉबी क्षेत्र में उसका पीछा करता है, तो उसे (डिफेंडर को) भी बाहर कर दिया जाता है. नियमों के तहत भारतीय टीम को 4 अंक और ईरान को एक अंक मिलना था, लेकिन रेफरी ने केवल एक-एक अंक दिया. इस कारण विवाद हुआ.

कबड्डी टीम अच्छी शुरुआत नहीं

इससे पहले फाइनल में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. ईरान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-1 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद स्कोर 5-5 से बराबर हो गया. इसके बाद ईरान ने लगातार अंक बनाए और 9-6 की बढ़त बना ली. इसके बाद भारत ने बेहतरीन वापसी की. हाफ टाइम तक भारतीय टीम 17-13 से आगे थी. ईरान की पूरी टीम ऑलआउट हो गई.

स्कोर 25-25 से हुआ बराबर

भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में भी अच्छी शुरुआत की और स्कोर 20-16 हो गया. इसके बाद स्कोर 24-19 हो गया. इसके बाद ईरान ने पलटवार किया और भारत को ऑलराउट करके स्कोर 25-25 से बराबर कर लिया. इसके बाद फिर भारत 28-25 से आगे हो गया. इसके बाद स्कोर 28-28 से बराबर हो गया. इसके बाद प्वाइंट को लेकर विवाद के कारण खेल लगभग 30 मिनट तक रूका रहा. मैच खत्म होने में 2 मिनट से भी कम का समय बचा था. पहले भारत को 3 तो ईरान को एक अंक दिए गए. इस पर ईरान ने विरोध किया तो निर्णय दिया गया. दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी कोर्ट पर ही बैठ गए और खेल को रोक दिया गया. इसके बाद फिर निर्णय भारत के पक्ष में आ गया. उसे 3 अंक दे दिए गए. ईरान ने फिर इसका विरोध किया. लेकिन विवाद के बाद खेल शुरू हुआ और भारत ने जीत हासिल की.

कबड्डी में ओवरऑल 13वां मेडल

एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का ओवरऑल 13वां मेडल है. इसमें 11 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. पुरुष टीम ने 9 तो महिला टीम ने 4 मेडल जीते हैं. मेंस टीम ने 8 गोल्ड और एक सिल्वर पर कब्जा किया है. 2018 एशियन गेम्स में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला था. वहीं महिला टीम ने अब तक 3 गोल्ड और एक सिल्वर जीता. 2018 में महिला टीम को सिल्वर मिला था