Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने जीता गोल्ड मेडल
नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम ने हांगझोउ एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. शुक्रवार (6 अक्टूबर) को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पिछले चैंपियन जापान को 5-1 से हराकर 19वें एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. इसके साथ अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
किन खिलाड़ी ने दागे गोल
फाइनल मुकाबले के दौरान पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो पाया. लंबे इंतजार के बाद भारत की तरफ से पहला गोल मनप्रीत सिंह ने 25वें मिनट पर एक गोल दागा. हरमनप्रीत सिंह ने 32वें और 59वें मिनट पर गोल दागकर शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास ने 36वें मिनट में और अभिषेक ने 48वें मिनट में गोल दागे. जापान के लिए एकमात्र गोल तनाका ने 51वें मिनट में किया. एशियन गेम्स में इससे पहले भारत के नाम 2018 में कांस्य पदक जीता था.
इससे पहले चार बार जीता है गोल्ड
भारत ने एशियन गेम्स में चौथी बार गोल्ड मेडल जीता हैं. इससे पहले भारत ने 1966, 1998 और 2014 में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा भारत ने हॉकी में 9 रजत और 3 कांस्य पदक भी जीते हैं. भारत और जापान के बीच 2013 के बाद 28 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें 23 मैच इंडिया ने जीते हैं. जबकि जापान ने मात्र 3 ही मैच जीते है.
जापान को दी शिकस्त
इससे पहले भारत ने पूल मैच में जापान को 4-2 से हराया था. भारत ने इस एशियन गेम्स में एक भी मुकाबला नहीं हारा है. भारत ने पूल चरण में इंडिया ने 58 गोल दागे हैं और सिर्फ 5 गंवाए हैं. इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 5-3 से शिकस्त दी थी.
भारतीय हॉकी टीम
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), कृष्ण पाठक(गोलकीपर), वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, अभिषेक, गुरजंत सिंह, संजय, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय.
भारत चौथे स्थान पर
भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में था, जहां उसने 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य के साथ 70 पदक जीते थे। इस वक्त भारत 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रांज मेडल के साथ 95 एशियन गेम्स मेडल अपने नाम कर चुका है। यह भारत का एशियन गेम्स श्रेष्ठ प्रदर्शन है, लेकिन भारतीय दल बचे हुए खेलों में मेडल जीतकर 100 मेडल के जादुई आंकड़े को छूना चाहता है।
Gold — 22, Silver — 34, Bronze — 39 - Total — 95