Match 29: इंडिया ने डिफेंटिंग चैम्पियन को 100 रन से हराया
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मैच में खेले गए मैच में भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को मैन इन ब्ल्यू ने 100 रनों से हरा दिया. इस मैच में मोहम्मद शामी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग करके साबित किया कि वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों में इंडिया का बालिंग अटैक सबसे बेहतरीन है.
भारत की इंग्लैंड पर विश्व कप में 20 साल में यह पहली जीत है. इसे पिछली जीत 2003 में मिली थी. इसके बाद 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई रहा था. वहीं, 2019 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपनी सफलता के सिलसिले को लगातार छठे मैच में भी जारी रखा. इस तरह टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया. रोहित शर्मा को मैन प्लेयर आफ द मैच चुना गया.
इंडिया की खराब शुरूआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी. 40 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए शुभमन गिल नौ रन, विराट कोहली ज़ीरो और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हुए. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार कोहली खाता नहीं खोल सके. वहीं, श्रेयस एक बार फिर कोहली की तरह खराब शॉट खेलकर आउट हुए. इसके बाद रोहित ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई.
राहुल 58 गेंद में तीन चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई. रोहित ने मुश्किल विकेट पर कप्तानी पारी खेलते हुए 101 गेंद पर 87 रन की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा आठ रन, सूर्या ने 47 गेंद 49 रन और अंत में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने नौवें विकेट के लिए 21 रन की अहम साझेदारी निभाई. इंग्लैंड की ओर से विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो विकेट मिले. मार्क वुड को एक विकेट मिला.
इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके
भारतीय बॉलरों ने लगातार विकेट चटकाए और इंग्लैंड पर दबाव रखा. जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गजों के अलावा मार्क वुड भी खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। डेविड मलान ने 16, डेविड विली ने नाबाद 16, मोईन अली ने 15, जॉनी बेयरस्टो ने 14, आदिल रशीद ने 13, जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने 10-10 रन बनाए।
रन चेज़ करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बैटरों को टिकने नहीं दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शामी ने इस मुकाबले में भी घातक बोलिंग की और चार विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को दो और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।
पहली दफा इंडिया ने की बाद में बॉलिंग
भारत ने इस वर्ल्ड कप में सभी पांचों मैच में रन चेज करते हुए जीत हासिल की थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग की. टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले बैटिंग करना चाहते थे. इस वर्ल्ड कप में हमने रन चेज किया है. यह विकेट अच्छा लग रहा है. 100 ओवर तक एक जैसा ही खेलेगा. इंग्लैंड की टीम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ था.
इस वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम का अभियान निराशजनक नजर आयी है. इंग्लैंड 6 में से केवल 1 मैच ही जीता है और उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा. पॉइंट्स टेबल में जोस बटलर की इंग्लैंड टीम 2 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है. इंग्लैंड ने विश्व कप में पांच में से 3 मैच में उपकप्तान को ही प्लेइंग-11 से बाहर रखा. इसके बावजूद इंग्लैंड का विश्व कप का सफर पटरी पर लौटा.