भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया, सीरीज ड्रॉ

TEAM
TEAM
04,जनवरी 2024, (अपडेटेड 05,जनवरी 2024 04:31 AM IST)

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने सात विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली। सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से जीता था। इस मैच में जीत के साथ ही रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ कराई थी। भारत ने 31 साल के इतिहास में पहली बार केपटाउन में कोई टेस्ट मैच जीता है।

यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा, जिसमें कोई टीम विजेता साबित हुई। यह मुकाबला सिर्फ 107 ओवर में खत्म हो गया। इसका मतलब है कि इस मुकाबले में सिर्फ 642 मान्य गेंदें (नो और वाइड बॉल को छोड़कर) की गईं। इससे पहले 1932 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच 109.2 ओवर में खत्म हो गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

 height=

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उनका निर्णय गलत साबित हुआ। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर ही सिमट गई थी। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। दोनों टीमों की पहली पारी मैच के पहले दिन ही समाप्त हो गई थी। मुकाबले के दूसरे दिन मेजबानों ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला। उसने तीन विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। पहली पारी में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने दो—दो विकेट झटके।

अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में पहले दिन के स्कोर 62/3 से आगे खेलने उतरी। नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे, लेकिन एडेन मार्करम ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार शतक लगाया और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। मार्करम ने 103 गेंद पर 106 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ तीन अन्य खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू सके। कप्तान डीन एल्गर ने अपने करियर की आखिरी पारी में 12 रन बनाए। मुकेश कुमार ने डीन एल्गर का विकेट लिया, लेकिन विराट कोहली ने विकेट लेने का जश्न मनाने से रोक दिया। विराट कोहली ने डीन एल्गर को गले लगाया और सभी भारतीय खिलाड़ियों ने उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। डेविड बेडिंघम और मार्को यानसेन ने 11-11 रन की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए। मुकेश कुमार को दो सफलता मिली। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए।

 height=

दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। भारत को पहला झटका यशस्वी के रूप में लगा। वह 23 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने छह चौके लगाए। नंद्रे बर्गर की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने उनका कैच लिया। भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। शुभमन ने अपनी पारी में दो चौके लगाए। विराट कोहली आउट होने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज रहे। वह 11 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलयिन लौटे। मार्को यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर कायेल वेरेयेन ने उनका कैच लिया। रोहित शर्मा (17 रन) और श्रेयस अय्यर (चार रन) ने मैच को समाप्त किया।

साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हार फेयरवेल मुकाबला खेल रहे डीन एल्गर की कप्तानी में झेलनी पड़ी। एल्गर भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मुकाबले में अपने टेस्ट करियर से सन्यास ले लिया है। पहले टेस्ट में सेंचुरियन में उन्होंने शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया था, लेकिन इस सीरीज में डीन एल्गर की एक ख्वाहिश अधूरी रह गई।

 height=

तेम्बा बावुमा की इंजरी के कारण इस सीरीज में डीन एल्गर टीम की कमान संभालते नजर आए। उन्होंने पिछले मैच में 185 रन की पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया था। इस सीरीज के बारे में मैच के बाद जब एल्गर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह कठिन मैच रहा, लेकिन इस मैच में काफी चीजें सकारात्मक रहीं। पहली पारी में भारत ने शानदार गेंदबाजी की और परिस्थितियों का फायदा उठाया। सीरीज ड्रा रही, लेकिन युवा खिलाड़ी काफी चीजें सीख सकते हैं.’ 

इसके अलावा एल्गर बताया कि यह सीरीज कम से कम तीन मैच की होनी थी। उन्होंने कहा, ‘मैं इस मैच में और अच्छा करना पसंद करता, फिर भी सेंचुरियन के प्रदर्शन पर गर्व है। जीत में योगदान देना अच्छा था। अगर यह तीन टेस्ट की श्रृंखला होती तो शानदार होता।’

इस सीरीज के दूसरे आखिरी टेस्ट ​में प्लेयर आफ द मैच मोहम्मद सिराज रहे, जबकि एल्गर ने बुमराह के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब साझा किया और कहा, ‘बुमराह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, वह इस पुरस्कार का हकदार है। खुश हूं कि फिर से आपका सामना नहीं करना पड़ेगा।’