वर्ल्ड कप में शामी के पांच विकेट और कोहली के 95 रन

Match21 : शामी और कोहली मैजिक के चलते 20 साल बाद न्यूजीलैंड को हराया

TEAM
TEAM
22,अक्तूबर 2023, (अपडेटेड 23,अक्तूबर 2023 01:39 AM IST)

धर्मशाला: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में चार विकेट से हरा दिया. भारत ने न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही पाइंट टेबिल में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है. 

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है, जो कोई मैच नहीं हारी है. शामी ने अपने कोच राहुल द्रविड़ के बयान को सही साबित कर दिया कि शामी और अश्विन जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं करने पर अफसोस होता है. वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे शामी ने पांच विकेट लिए और कोहली शानदार 95 रनों की पारी खेली.   

मिचेल की शतकीय पारी

कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. डेवोन कॉन्वे खाता खोले बिना ही सिराज का शिकार बन गए. विल यंग भी 17 रन बनाकर शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. 19 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दूसरा मौका था, जब न्यूजीलैंड के लिए किसी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की. वर्ल्ड कप में यह भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. 

पहली पारी में 178 रन पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा. रवींद्र 75 रन बनाकर शमी का दूसरा शिकार बने. मिचेल ने 100 गेंद में अपना शतक पूरा किया. दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. शामी ने मिचेल को 130 रन के स्कोर पर आउट कर मैच में पांचवां विकेट हासिल किया. 

 height=

शामी  का कमाल

इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शामी ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में घातक गेंदबाजी की और पंजा खोला. मोहम्मद शामी ने पहली ही गेंद पर उन्होंने विल यंग को पवेलियन भेजा. इसके बाद क्रीज पर जम चुके रचिन रवींद्र को आउट कर 159 रन की साझेदारी तोड़ी. डेथ ओवर में शामी तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. शामी ने 10 ओवरों में 54 रन दिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

भारतीय टीम गेंदबाज शुरुआत से ही न्यूजीलैंड टीम पर हावी रहे थे. मगर दो बड़े कैच छोड़ने के कारण रचिन और डेरेन के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई. मगर उसके बाद मोहम्मद शामी ने वापसी करवाई और सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया. 

ओपनर की शानदार शुरूआत 

रोहित और गिल ने मिलकर आठवें ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया. भारत ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39, श्रेयस ने 33, श्रेयस ने 33, केएल राहुल ने 33 और शुभमन गिल ने 26 रन बनाए. कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए. वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को एक-एक विकेट मिला.

एक समय भारतीय टीम ने 191 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. एक तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी ओर विराट कोहली ने मोर्चा संभाले रखा. कोहली ने श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और फिर रवींद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय पार्टनरशिप कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. विराट कोहली ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा करने और  मैच खत्म करने की कोशिश की, लेकिन यही लालच उन्हें ले डूबा. कोहली कैच आउट हुए और फैंस की धड़कने थम गईं. हालांकि, जडेजा ने चौके के साथ मैच खत्म किया. 

 height=

20 साल बाद न्यूजीलैंड को हराया 

आईसीसी इवेंट में भारत ने पिछली बार मार्च 2003 में न्यूजीलैंड को हराया था. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2016 & 2021), 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार मिली थी. 

मैच के दरम्यान आसमान में धुंध आ जाने के कारण करीब 10 मिनट तक खेल रूका रहा. आसमान साफ होने के बाद अंपायर ने खेल दोबारा शुरू किया. उस वक्त विराट और श्रेयस मैदान में थे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई. 

Playing XIs

India squad: Rohit Sharma (c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wk), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja,  Mohammed Shami, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj.

New Zealand squad: Devon Conway, Will Young, Rachin Ravindra, Tom Latham (c) (wk), Daryl Mitchell, Glenn Phillips, Mark Chapman, Mitchell Santner, Matt Henry, Lockie Ferguson, Trent Boult.