Match17:कोहली ने 48वीं सेंचुरी बनाई, भारत लगातार चौथा मैच जीता
पुणे: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार चौथे मैच में जीत हासिल की। पुणे के मैदान में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 261 रन बना लिए और मैच अपने नाम किया। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए।
पुणे के MCA मैदान पर गुरुवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। 257 रन का टारगेट भारतीय बल्लेबाजों ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने भी 53 रन की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा बांग्लादेश
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 66 और तंजिद हसन ने 51 रन बनाए। महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेली। वहीं, गेंद के साथ मेहदी हसन ने दो विकेट लिए। इस जीत से भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर चला आ रहा 2011 से वर्चस्व कायम रहा। यह विश्वकप में उसकी बांग्लादेश पर लगातार चौथी जीत है। 2007 में मिली हार को छोड़ दें तो भारत ने शेष चारों मुकाबलों बांग्लादेश को हराया है। इस टीम के खिलाफ 2011, 2015, 2019 और 2013 वर्ल्ड कप में उसने जीत हासिल की है।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोट की वजह से यह मैच नहीं खेले। उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे नजमुल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तंजीद हसन और लिटन दास ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले में 63 रन जोड़े। बांग्लादेश का पहला विकेट 93 रन के स्कोर पर गिरा। तंजिद को 43 कुलदीप यादव ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। इसके बाद कप्तान नजमुल आठ रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। महेदी हसन को तीन रन के स्कोर पर सिराज ने आउट किया। इसके बाद लिटन दास भी 66 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने।
महमुदुल्लाह ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
लिटन दास ने 12वीं वनडे फिफ्टी लगाई, वो 66 रन बनाकर आउट हुए। शांतो (8 रन), मिराज (3) और तौहीद हृदॉय (16) जल्दी आउट हुए। मुशफिकुर रहीम (38 रन) और महमूदुल्लाह (46 रन) के बीच 42 रन की साझेदारी हुई। मुशफिकुर को बुमराह ने आउट किया। बैकवर्ड पॉइंट पर जडेजा ने डाइव लगाकर उनका कैच पकड़ा। महमुदुल्लाह ने फिर नसुम अहमद के साथ 32 रन की साझेदारी की।
93 रन पर पहला विकेट खोने वाले बांग्लादेश का स्कोर 137 रन पर 4 विकेट हो गया। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने तौहिद हृदॉय के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने 16 रन के स्कोर पर तौहिद को आउट किया। रहीम भी 38 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। अंत में महमुदुल्लाह ने 36 गेंद में 46 रन बनाकर टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।
भारत की बेहतरीन शुरुआत
257 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। पावरप्ले के अंदर ही टीम का स्कोर 50 रन के पार चला गया। शुरुआती 10 ओवर में रोहित और गिल ने 63 रन जोड़े। हालांकि, रोहित शर्मा छक्का लगाने के प्रयास में 48 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने आक्रामक शुरुआत की और शुरुआती चार गेंदों में 13 रन बनाए। वहीं, गिल ने भी आक्रामक रुख अख्तियार किया। 13 ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका था।
शुभमन गिल ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत टीम की रन गति को बनाए रखा। वह 55 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 132 रन था। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। इस बीच कोहली ने 48 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन श्रेयस अय्यर 19 रन के निजी स्कोर पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। वह मेहदी हसन का दूसरा शिकार बने।
कोहली के 48वां शतक ने दिलाई जीत
विराट कोहली (103* रन) ने 48वां वनडे शतक जमाया। कोहली ने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं और 567 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल किया।कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में इतने रन बनाए थे। शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपनी पहली फिफ्टी लगाई। वो 53 रन बनाकर मेहंदी हसन मिराज की गेंद पर कैच आउट हुए। महमूदुल्लाह ने बाउंड्री पर उनका कैच लपका।
हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी कमजोर हो गई थी और चौथा विकेट गिरने पर जडेजा को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता। ऐसे में राहुल और कोहली ने बेहद सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 35 ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद खुलकर शॉट खेले। जब भारत को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी, तब कोहली ने एक रन भागना बंद कर दिया और अपने शतक के लिए खेलना शुरू किया। बांग्लादेशी गेंदबाजों की लाख कोशिश के बावजूद कोहली ने छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई और अपना शतक भी पूरा किया। यह वनडे क्रिकेट में उनका 48वां शतक है। कोहली 103 और राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे।