ICC Cricket world cup 2023 में खेलेंगे ये 5 सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी
नयी दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर आहिस्ता आहिस्ता चढ़ने लगा है. क्रिकेट के इस जमावड़े में युवा खिलाड़ी जोश से सराबोर होंगे और विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने करियर को नई ऊंचाइयां देंगे. वहीं, इस वर्ल्ड कप में अनुभव से भरपूर कुछ उम्रदराज खिलाड़ी भी अपना हुनर दिखाते हुए नजर आयेंगे. हम आपको विश्व कप 2023 में खेलने वाले 5 सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों से रूबरू करा रहे हैं.
वेस्ले बर्रेसी
नीदरलैंड टीम के बैटर वेस्ले बर्रेसी आईआईसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी होंग. वेस्ले ने नीदरलैंड के लिए इंटरनेशनल करियर का आरंभ 2010 में स्कॉटलैंड के खिलाफ किया था. वेस्ले ने 45 वनडे क्रिकेट मैच की 44 पारियों में बल्लेबाजी की है. इसमें वेस्ले ने 30.58 की एवरेज से 1193 रन बनाये हैं. इसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल है. वेस्ले का स्ट्राइक रेट 78.48 है और उच्चतम स्कोर 137 है.
रूरोफ इरास्मस वैन डेर मेरवे
नीदरलैंड के ही लेफ्ट आर्म स्पिनर मेरवे आईआईसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में खेलने वाले दूसरे सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी होंगे. मेरवे की उम्र 38 साल 257 दिन है. मेरवे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हुआ करते थे और बाद में वह नीदरलैंड की तरफ से खेलने लगे. नीदरलैंड की तरफ से मेरवे ने खेलने की शुरूआत 2019 में की थी. मेरवे ने 16 वनडे मैच में 19 विकेट लिए हैं. मेरवे ने वनडे में 4.98 के इकानॉमी रेट से बॉलिंग की है और उनका एवरेज 36.05 रहा.
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान टीम के आलराउंडर मोहम्मद नबी आईआईसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में खेलने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयरर्स में तीसरे पायदान पर है. नबी ने आईआईसी क्रिकेट विश्वकप 2015 में अफगानिस्तान के लिए पदार्पण किया था. इस वक्त उनकी उम्र 38 वर्ष 270 दिन है. नबी को 147 वनडे में 131 में बैटिंग की है. इसमें नबी ने 27.18 की एवरेज से 3153 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और 16 हॉफ सेंचुरी शामिल है. नबी ने अफगानिस्तान के लिए 4.29 की इकोनामी से 154 विकेट भी हासिल किए हैं. इसमें 30 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट परफार्रेमेंस हैं.
महमुदुल्लाह
बांग्लादेश टीम के आलराउंडर महमुदुल्लाह आईआईसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में खेलने वाले चौथे सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी होंगे. इस वक्त उनकी उम्र 37 साल 240 दिन है और वह टेस्ट से रिटारमेंट ले चुके हैं. महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 221 वनडे मैच खेले हैं और उन्हें 192 मैचों में बैटिंग का मौका मिला है. महमुदुल्लाह ने वनडे में 3 सेंचुरी और 27 हॉफ सेंचुरी के साथ 35.35 की एवरेज से 5020 रन बनाये हैं. महमुदुल्लाह का वनडे में बेस्ट स्कोर 150 रन है. महमुदुल्लाह ने वनडे में 5.21 की इकोनॉमी से 148 मैचों में 82 विकेट झटके हैं. 4 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट परफार्मेंस है.
रविचंद्रन अश्विन
भारत के अनुभवी आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का नाम पांचवें पायदान पर आता है. आईआईसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में खेलने वाले पांचवें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. अश्विन की उम्र 37 साल है और विश्वकप टीम में अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल की जगह चुना गया है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में अश्विन को करीब लंबे अरसे के बाद वापसी का मौका मिला.अश्विन ने 115 वनडे मैंचों में 4.35 की एवरेज से 155 विकेट झटके हैं. 25 रन देकर 4 विकेट अश्विन का बेस्ट परफार्मेंस है. बतौर बैटर 63 पारियों में एक हॉफ सेंचुरी के साथ 707 रन बनाये हैं. वनडे में 65 उनका बेस्ट स्कोर है.