डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में नौवें

Match 20 : इंग्लैंड को मिली अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

TEAM
TEAM
21,अक्तूबर 2023, (अपडेटेड 21,अक्तूबर 2023 10:05 PM IST)

मुंबई: पिछले बार की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को उसके वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार रात इंग्लैंड को 229 रन से रौंद डाला। वानखेड़े स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (109) के तूफानी शतक के बूते सात विकेट पर 399 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। यह वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई। रीस टॉपली इंजर्ड होने के चलते बल्लेबाजी करने नहीं आए। साथ ही यह वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए भी इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने ही 1999 के वर्ल्ड कप में उसे 122 रन से हराया था।

इंग्लैंड पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा

इस हार के साथ अब डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच चुका है। चार मैच में उसने सिर्फ एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता है। अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और आज साउथ अफ्रीका से उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड का नेट रनरेट -1.248 पर आ चुका है। इंग्लैंड के अगले दोनों मैच मुश्किल है। 26 तारीख को उसे श्रीलंका से चेन्नई में भिड़ना है तो 29 तारीख को भारत से लखनऊ में टक्कर होगी। स्लो विकेट पर पूरी उम्मीद है कि इंग्लिश बल्लेबाज फिरकी में फंसेगे। ऐसे में एक हार भी उसकी उम्मीदें तोड़ने को काफी है।

नौवें विकेट ने बचाई इंग्लैंड की इज्जत

इंग्लैंड को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला महंगा पड़ा। 400 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्‍लैंड का बल्‍लेबाजी क्रम बिखर गया। 12वें ओवर में 67 के स्‍कोर पर इंग्‍लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। उसके पहले चार में से तीन बल्‍लेबाज डेविड मलान, जो रूट और बेन स्‍टोक्‍स दहाई के स्‍कोर तक भी नहीं पहुंच सके। एक समय इंग्‍लैंड की टीम 16.3 ओवर में 100 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद गस एटकिंसन (21 गेंद में 35 रन, चार चौके) और मार्क वुड (17 गेंद में नाबाद 43 रन, दो चौके, पांच छक्‍के) ने नौवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 70 रन की तेज साझेदारी कर कुछ हद तक टीम की लाज बचाने की कोशिश की। एटकिंसन को केशव महाराज ने 22 वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्‍ड किया। इन दोनों के बाद इंग्‍लैंड की ओर से सबसे ज्‍यादा 17 रन का स्‍कोर हैरी ब्रूक ने बनाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्‍ड कोएट्जी ने चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट लिए रबाडा और केशव महाराज के खाते में एक-एक विकेट आए।

क्लासेन की तूफान पारी

इससे पहले, प्‍लेयर ऑफ द मैच हेनरिक क्लासेन के शानदार शतक (109) और मार्को यानसेन के नाबाद 75 रन की तूफानी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में शनिवार को सात विकेट पर 399 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया। ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन की बेहतरीन पारी खेली। हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। रासी वान डेर डुसेन ने 60 और कार्यवाहक कप्तान एडन मार्करम ने 42 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने अपना पांचवां विकेट 243 के स्कोर पर गंवाया, लेकिन इसके बाद क्लासेन और यानसेन ने इसके बाद 151 रन की विस्फोटक साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।