Match 35: पाकिस्तान के सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार
बेंगलूरू: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां डबल हेडर मुकाबला आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को किस्मत के सहारे जीत हासिल हुई।
इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गंवाकर 401 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, केन विलियम्सन ने 95 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन विकेट लिए। हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया।
पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार
पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने 81 गेंद में नाबाद 126 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान बाबर ने 63 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेली। 25.3 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। बारिश की वजह से पाकिस्तान टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने एक विकेट लिया।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने अभी तक 7 मैचों में से 3 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। वहीं, न्यूजीलैंड की राह मुश्किल हो गई है।