युवा बैटर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और ओपनर ड

Match 1: इंग्लैंड पर न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत

TEAM
TEAM
05,अक्तूबर 2023, (अपडेटेड 11,अक्तूबर 2023 02:21 AM IST)

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। इंग्लिश टीम से मिले 283 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने महज 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

युवा बैटर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और ओपनर डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर कीवी टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से पराजित किया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 4 साल पहले इंग्लैंड के हाथों फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.

रचिन रवींद्र ने 96 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से  नाबाद 123 रन बनाए. डेवोन कॉनवे ने 121 गेंदों पर 19 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 152 रन की पारी खेली.

10 के स्कोर पर गिर चुका था न्यूजीलैंड का पहला विकेट

283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर विल यंग पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सैम करेन की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमाकर चलते बने. यंग खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने पारी को संभाला और दोनों ने टीम को धमाकेदार जीत दिलाई.

रूट के 77 रन के दम पर इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सर्वाधिक 77 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 3 जबकि मिशेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 2- 2 विकेट लिए.