Match 33: भारत की बॉलिंग का कहर, भारत पहुंचा सेमीफाइनल में
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने गुरुवार 2 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की. टॉस हारने के बाद शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की फिफ्टी के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया था. मोहम्मद शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की पूरी टीम 55 रन पर ही सिमट गई. 302 रन से मैच जीतकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
12 साल पहले पिछली बार 2011 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमें यहां भिड़ीं थी, तब भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद खिताब जीता था. टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले बैटिंग ही करना चाहते थे. लाइट्स में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और गेंद स्विंग होती है. शमी को प्लेयर आफ द मैच चुना गया.
भारत सेमीफाइनल में पहुचंने वाली पहली टीम
भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अजेय बनी हुई है.भारत ने लगातार सातवां मैच जीतकर 14 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. श्रीलंका के खिलाफ भारत ने एक बार फिर एकतरफा जीत हासिल की है. इससे पहले एशिया कप सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर आउट कर आसान जीत हासिल की थी.
इस मैच में भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए. शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 80 से अधिक रन बनाए. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने पांच विकेट लिए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रन बना पाई. सबसे ज्यादा 14 रन कसून रजिता ने बनाए. उनके अलावा महीश तीक्ष्णा और एंजेलो मैथ्यूज ने 12-12 रन बनाए. श्रीलंका के पांच बैटर शून्य के स्कोर पर आउट हुए. वहीं, आठ बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने तीन और जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.
तीन बैटर ने बनाये 80 रन से अधिक
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी. कप्तान रोहित शर्मा को पारी की दूसरी ही गेंद पर दिलशान मदुशंका ने क्लीन बोल्ड किया था. वह चार रन बना सके थे. इसके बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी निभाई. इस साझेदारी को मदुशंका ने तोड़ा.उन्होंने शुभमन को नर्वस 90 में विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया. शुभमन 92 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद विराट भी शतक से चूक गए. उन्हें मदुशंका ने निसांका के हाथों कैच कराया.
विराट ने 94 गेंद में 11 चौके की मदद से 88 रन की पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने 46 गेंद में 60 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की. राहुल 19 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दुष्मंथा चमीरा ने आउट किया. सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके. वह नौ गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच श्रेयस ने वनडे करियर में दो हजार रन पूरे किए. 56 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस को मदुशंका ने पवेलियन भेजा. मोहम्मद शमी दो रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रवींद्र जडेजा 24 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली. भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर जडेजा रन आउट हुए. श्रीलंका की ओर से मदुशंका ने पांच विकेट लिए, जबकि चमीरा को एक विकेट मिला.
कहर बरपाया भारत के फास्ट बॉलर ने
श्रीलंका कभी भी मैच में नहीं दिखाई दी थी. 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बुमराह ने पहली गेंद में ही श्रीलंका ने पथुम निसांका को चलता कर दिया. इसके बाद सिराज ने अगले ओवर में दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समरविक्रमा को भी आउट कर दिया. कप्तान मेंडिस भी एक रन बनाकर सिराज का शिकार बने. तीन रन पर चार विकेट गिरने के बाद मैथ्यूज और असलांका ने श्रीलंका को मैच में वापस लाने की कोशिश की. दोनों ने थोड़ी देर तक विकेटों का पतन रोका, लेकिन शमी के आते ही फिर विकेटों की झड़ी लग गई.
शमी ने अगले पांच विकेट अपने नाम किए और वह भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लिए हैं. शमी वर्ल्ड कप में कम 14 मैचों में 45 विकेट हासिल करने दुनिया के पहले बॉलर बन गये हैं. भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. अंत में जडेजा ने मदुशंका को आउट कर श्रीलंका की पारी खत्म की.
Playing XIs India squad: Rohit Sharma (c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wk), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj.
Sri Lanka squad: Pathum Nissanka, Dimuth Karunaratne, Kusal Mendis (c) (wk), Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Angelo Mathews, Dushan Hemantha, Dushmantha Chameera, Maheesh Theekshana, Kasun Rajitha, Dilshan Madushanka