बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है

Match 38: बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया

TEAM
TEAM
06,नवम्बर 2023, (अपडेटेड 07,नवम्बर 2023 02:46 AM IST)

नई दिल्ली: विश्व कप में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई है। कोटला स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 279 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में सात विकेट खोकर 282 रन बना लिए और तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बाद श्रीलंका भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। वहीं, भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में पांच टीमें सेमीफाइनल के बाकी दो स्थानों के लिए दावेदारी कर रही हैं। हालांकि, इनमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दावा ज्यादा मजबूत है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड में से कोई टीम उलटफेर कर सकते हैं।

श्रीलंका ने बांग्लादेश को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया 

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 280 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। श्रीलंका की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उसने 49.3 ओवर में 279 रन बनाए। चरिथ असालंका ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए। पथुम निसांका और सदीर समरविक्रमा ने 41-41 रन का योगदान दिया। धनंजय डि सिल्वा ने 34, महीश तीक्ष्णा ने 22 और कुसल मेंडिस ने 19 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तंजीम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम को दो-दो विकेट मिले। मेहदी हसन ने एक विकेट लिया। 

बांग्लादेश के लिए नजमुल हसन शान्तो ने 90 रन की पारी खेली और कप्तान शाकिब ने 82 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट झटके। महीष तीक्ष्णा और एंजेलो मैथ्यूज ने दो-दो विकेट लिए। 

एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में एक बड़ा विवाद देखने को मिला। श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया। समरविक्रमा के आउट होने के बाद तय समय के अंदर उन्होंने अगली गेंद का सामना नहीं किया। नियम के अनुसार, मैथ्यूज को दो मिनट के अंदर क्रीज पर पहुंचना था और तीन मिनट के अंदर गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना था। वह ऐसा करने में नाकाम रहे। मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया।

बांग्लादेश की टीम अगर अपील वापस लेते तो मैथ्यूज को खेलने का मौका मिल सकता था, लेकिन शाकिब अल हसन ने ऐसा नहीं किया। मैथ्यूज जब पिच पर आए तो वह गलत हेलमेट लेकर आ गए थे। उन्होंने सब्सीट्यूट खिलाड़ी को दूसरा हेलमेट लाने को कहा। अंपायर और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। 

शाकिब ने अपील वापस नहीं ली

शाकिब ने टाइम आउट की अपील कर दी। अंपायर ने मैथ्यूज को आउट कर दे दिया। मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन से बात की। शाकिब ने अपील वापस नहीं लिया। 

मैथ्यूज इसके बाद गुस्से में पवेलियन वापस लौटे। उन्होंने डग आउट में हेलमेट और ग्लव्स फेंक दिए। श्रीलंकाई कोच क्रिस सिल्वरवुड भी इस पूरे वाकये से काफी नाराज नजर आए। मेंडिस के पवेलियन वापस लौटने के बाद श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरुसिंघा से बात की। दोनों के साथ चौथे अंपायर भी थे। हाथुरुसिंघा के हाथ में कुछ भी नहीं था। बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुका था।