वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190

Match 32: दक्षिण अफ्रीका ने 24 साल का सूखा समाप्त किया

TEAM
TEAM
01,नवम्बर 2023, (अपडेटेड 02,नवम्बर 2023 12:51 AM IST)

पुणे: वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले फील्डिंग का फैसला किया. स्टार बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और रासी वान डर डुसेन की धमाकेदार सेंचुरी के दम पर टीम ने 4 विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 

पिछले 7 मुकाबलों में यह 5वां मौका है जब प्रोटियाज टीम ने 300 से उपर का स्कोर खड़ा किया है. प्रोटियाज टीम की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. केशव महाराज ने 4 विकेट अपने नाम किए. इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 190 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है और जीत का चौका लगा दिया है. इसके साथ ही 24 साल के बाद न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप में हरा दिया.

ताश के पत्ते की तरह ढेर हुई न्यूजीलैंड

ग्लेन फिलिप्स ने 50 गेंद पर 60 रन बनाए. विल यंग ने 33 और डेरिल मिचेल ने 24 रन बनाए. रचिन रवींद्र और ट्रेंट बोल्ट ने नौ-नौ रन, मिचेल सैंटनर और टिम साउदी ने सात-सात रन, टॉम लाथम ने चार और डेवोन कॉन्वे ने दो रन बनाए. जेम्स नीशम शून्य पर आउट हुए. मैट हेनरी खाता खोले बगैर नाबाद रहे.

दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और मार्को यानसेन ने कातिलाना गेंदबाजी की. महाराज ने नौ ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिए. मार्को यानसेन ने आठ ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए. गेराल्ड कोएत्जी को दो और कगिसो रबाडा को एक सफलता मिली.

डिकॉक और डुसेन का शतक

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन बनाए. अफ्रीकी टीम के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक और हेनरिच क्लासेन ने शतकीय पारी खेली. डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए. डिकॉक ने 116 गेंद पर 114 रन की पारी खेली. डुसेन ने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए. वहीं, डिकॉक ने 10 चौके और तीन छक्के उड़ाए. 

डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 53 रन बना दिए. उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान तेम्बा बावुमा ने 24 रन बनाए. हेनरिच क्लासेन सात गेंद पर 15 और एडेन मार्करम एक गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली.

न्यूजीलैंड की मुश्किल बढ़ी 

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. एक मैच जीतने पर उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. न्यूजीलैंड की टीम चार नवंबर को पाकिस्तान और नौ नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. 

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका को अंतिम दो मैच भारत (पांच नवंबर) और अफगानिस्तान (10 नवंबर) के खिलाफ खेलना है. अफ्रीकी टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई. उसके अब 12 अंक हो गए. दूसरी ओर न्यूजीलैंड तीसरे से चौथे स्थान पर आ गयी. सात मैचों में उसकी यह तीसरी हार है.