Match 30: हशमतुल्लाह की कप्तानी पारी, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को धोया
नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक और बड़ी जीत दर्ज की. इंग्लैंड और पाकिस्तान को मात देने के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार जीत हासिल की. टॉस जीतकर हशमतुल्लाह शाहिदी ने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला लिया.
टॉस के बाद अफगान कप्तान ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे क्योंकि शाम के वक्त ओस रहेगी. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि हम किसी भी सूरत में पहले बैटिंग ही करते. पिच अच्छी नजर आ रही है. दुश्मंता चमीरा खेल रहे हैं. कुसल परेरा के स्थान पर दिमुथ करुणारत्ने को शामिल किया गया है. इस मैच में नूर अहमद के स्थान पर खेले फजल हक फारुकी प्लेयर आफ द मैच रहे.
बेहतर पिच पर नहीं चले श्रीलंकाई बैटर
शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका महज 241 रन पर ही ढेर हो गया. 45.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर अफगानिस्तान ने जीत का लक्ष्य हासिल किया और वर्ल्ड कप में धमाका कर दिया. इस जीत के बाद अब टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है.
श्रीलंका के लिए किसी भी बैटर ने बड़ी पारी नहीं खेली. सबसे ज्यादा 46 रन पथुम निसांका ने बनाए. कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया. अंत में तीक्ष्णा ने 29 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारुकी ने चार विकेट लिए. मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिले. अजमतुल्लाह और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला.
अफगान बैटर ने किया उलटफेर
अफगानिस्तान ने 1996 की चैंपियन श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. यह इस विश्व कप में अफगानिस्तान की तीसरी जीत है. इससे पहले इस टीम ने 2019 की चैंपियन इंग्लैंड और 1992 की चैंपियन पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 241 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में 242 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
242 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में गुरबाज का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद इब्राहिम जादरान (39) ने रहमत शाह (62) के साथ मिलकर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई. इन दोनों के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई नाबाद 73 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी नाबाद 58 रन ने चौथे विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी के चलते अफगान टीम को जीत मिली.