जडेजा और अश्विन बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर - कपिल देव
नयी दिल्ली: हाल में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत को विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सफल होना है, तो उन्हें बेन स्टोक्स जैसा एक ऑलरांउडर चाहिए.
इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की कमी महसूस होती है, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बराबर का योगदान दे सके. इसी बहस के बीच एक इंटरव्यू के दौरान हरियाना हरीकेन ने कहा कि टेस्ट मैच में भारत को फॉस्ट के अलावा स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत होती है. इस वक्त दो बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर टीम में हैं.
हार्दिक फिट हैं, तो टेस्ट क्रिकेट खेलें
हार्दिक पंड्या के भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर के रूप में खेलने पर महान भारतीय ऑलरांउडर कपिल देव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हार्दिक कर पाएंगे. मैंने उनका 'बिलबोर्ड टुडे' में फोटोग्राफ देखा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने कुछ टच-अप किया था, लेकिन उसमें उनकी बॉडी अच्छी दिख रही थी, ऐसी फिटनेस भारत में बहुत कम लोगों की होती हैं.'
भारत के महान ऑलरांउडर कपिल देव ने हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'हार्दिक को अपनी काबिलियत के अनुसार ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहिए और अगर वह फिट हैं तो टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए.'
कई शानदार फास्ट बॉलिंग ऑलरांउडर आये
कपिल देव के बाद किसी फास्ट बॉलिंग ऑलरांउडर के रूप में हार्दिक का नाम लिए जाने और भारतीय क्रिकेट में फास्ट बॉलिंग ऑलरांउडर खिलाड़ी ज्यादा क्यों नहीं आने के बारे में पूछा गया.
इस पर कपिल देव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता खिलाड़ियों की तुलना करना सही है. पिछले 20-30 सालों में भारतीय क्रिकेट ने टीम को कई शानदार फास्ट बॉलिंग ऑलरांउडर दिए हैं.
भारत के पास जड़ेजा और अश्विन
नासिर हुसैन की बात को काटते हुए कपिल देव ने कहा, भारतीय टीम को पेस बॉलिंग ऑलरांउडर के साथ-साथ स्पिन बॉलिंग ऑलरांउडर की भी जरूरत रहती है.'
1983 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान ने कहा कि ऐसा नहीं कि भारतीय टीम के पास इस समय पर एक भी ऑलरांउडर नहीं है. अभी टीम इंडिया के पास रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. दोनों ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
1918 के बाद हार्दिक ने नहीं खेला टेस्ट
गौरतलब है कि हार्दिक ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन 2018 में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद से उन्होंने कभी भारत के लिए व्हाइट जर्सी नहीं पहनी. हार्दिक पंड्या ने टेस्ट क्रिकेट में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए और 17 विकेट लिए हैं. 2018 में एशिया कप में हार्दिक पंड्या को पीठ में चोट लगी थी. इसके बाद से वह लिमिटेड ओवर्स की व्हाइट बॉल क्रिकेट में तक सिमट गये हैं और टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली हैं.