किसान समस्या और राजनीतिक समीकरण
नई दिल्ली: "चुनावी मंत्रणा" के तहत 26 Oct 2023 "किसान समस्या और राजनीतिक समीकरण" पर आधारित हमारे Podcast पर Guest Panel में शामिल National President, Jai Kisan Andolan, Avik Saha एवं Co-Founder E-Fasal, Dr Ravindra Poster ने अपने बेशकीमती विचार रखे। इस Podcast की श्रृंखला के प्रसारण में Journalist, Deepak Sen (Founder Bold N Blast) & Moderator Ravi Shukla (The New Bharat) शामिल रहे। दोनों संस्थाएं इसका Podcast सम्मिलित रूप से कर रही हैं। हमारे Podcast को लाइव boldnblast एवं The New Bharat के YouTube Channel पर रविवार और बुधवार या वृहस्पतिवार को रात नौ बजे से देखा जा सकता हैं। साथ ही The New Bharat फेसबुक पर भी यह Online देखा जा सकता है। इसकी रिकार्डिंग को https://www.boldnblast.com/ पर वक्त मिलने कभी भी देखा जा सकता है। Podcast देखकर इस पर अपने सुझाव और विचार हमारे साथ साझा कर सकते हैं। आप हमसे Email या WhatsApp के जरिए संपर्क कर सकते हैं। सभी सुधी श्रोत्राओं और पाठकों के विचारों और सुझावों का स्वागत है। आभार सहित TEAM BNB & TEAM TNB