छत्तीसगढ़ चुनाव और जनता की समस्या
नई दिल्ली: "चुनावी मंत्रणा" के तहत 29 Oct 2023 को "छत्तीसगढ़ चुनाव और जनता की समस्या" पर आधारित हमारे Podcast पर Guest Panel में रायपुर से शामिल Senior Journalist, Sanjeev Gupta एवं Satirist and Political Analyst, Rajshekhar Chaube ने छत्तीसगढ़ की विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार रखे। किसी व्यक्तिगत कारण के चलते कार्यक्रम में Senior Journalist, Prakash Chandra Hota शामिल नहीं हो सके। इस Podcast की श्रृंखला के प्रसारण में Journalist, Deepak Sen (Founder Bold N Blast) & Moderator Ravi Shukla (The New Bharat) शामिल रहे। दोनों संस्थाएं इसका Podcast सम्मिलित रूप से कर रही हैं।
हमारे Podcast को लाइव boldnblast एवं The New Bharat के YouTube Channel पर रविवार और बुधवार या वृहस्पतिवार को रात नौ बजे से देखा जा सकता हैं। साथ ही The New Bharat फेसबुक पर भी यह Online देखा जा सकता है। इसकी रिकार्डिंग को https://www.boldnblast.com/ पर वक्त मिलने कभी भी देखा जा सकता है।
Podcast देखकर इस पर अपने सुझाव और विचार हमारे साथ साझा कर सकते हैं। आप हमसे Email या WhatsApp के जरिए संपर्क कर सकते हैं। सभी सुधी श्रोत्राओं और पाठकों के विचारों और सुझावों का स्वागत है।
आभार सहित TEAM BNB & TEAM TNB