एल्विश यादव बने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर
मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जिस पल का इंतजार था, वह आ गया। 14 अगस्त की रात फिनाले हो गया और 'राव साहब' यानी एल्विश यादव विनर बन गए। विनर बनने पर एल्विश यादव को 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला। वहीं अभिषेक मल्हन फर्स्ट रनर-अप रहे। जबकि मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रहीं।
एल्विश यादव ने रचा इतिहास
एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' का विनर बनकर इतिहास रच दिया। बिग बॉस के 16-17 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, जब कोई वाइल्डकार्ड शो जीता हो। लेकिन इस बार हुआ।
सलमान ने कहा था-एल्विश जीता तो इतिहास बनेगा
Bigg Boss OTT 2 के फिनाले में खुद Salman Khan ने भी यह बात कही कि अगर इस बार Elvish Yadav जीत गए तो इतिहास बन जाएगा। और सच में ऐसा ही हुआ। एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में आकर घरवालों के साथ-साथ शो का भी सिस्टम हिला दिया। एल्विश यादव ने अपने वन लाइनर, गेम प्लान और स्ट्रैटिजी से शो जीत लिया।