लोग क्यों करते हैं सांप का नशा, जानिए एल्विश यादव से जुड़ी ख़बर के जरिये
नोएडा: अब तक आपने लोगों को हेरोइन, मॉर्फिन, कोकीन या चिट्टा आदि जैसे नशीले पर्दार्थों का सेवन करते देखा होगा, लेकिन अब मार्केट में नया और ताजा नशा आया है जो काफी ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, कई लोगों ने नशा करने के लिए अब सांप का जहर (Snake Venom) भी पीना शुरु कर दिया है.
इस नशे से जुड़ा हाल ही में एक मामला भी सामने आया है. दिल्ली से सटे नोएडा में Big Boss OTT-2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें एल्विश पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक रेव पार्टी करने और उसमें सांप के जहर का नशा करने का आरोप लगा है. इन सबके बीच सांप के जहर का नशा चर्चा का विषय बन चुका है. सांप जिसका नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप उठती है, ऐसे में उसके जहर का नशा सोचकर ही आपको चौका देगा. आइए इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि आखिर यह नशा क्या है? और क्या यह खतरनाक है या नहीं? इन सबके बारे में विस्तार से बताते हैं.
हजारों सालों से इस्तेमाल होता आ रहा सांप का जहर
बता दें सांप के जहर का इस्तेमाल हजारों सालों से किया जा रहा है. जब मार्केट में दवाइयां नहीं थी और चेचक, कुष्ठ रोग के इलाज और घावों को भरने के लिए दवाई चाहिए होती थी, तो जानवरों का जहर इस्तेमाल किया जाता था. इन जानवरों में सांप का जहर भी शामिल है. कुछ सांपों का जहर न्यूरोटॉक्सिक (Neurotoxic) होता है और इसके परिणामस्वरूप एनाल्जेसिया (Analgesia) या दर्द महसूस करने में असमर्थता होती है. यही कारण है कि अब दवाइयों में इसकी सिफारिश की जाती है. निकोटिनिक एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स (Nicotinic Acetylcholine Receptors) जो विशेष रूप से न्यूरोट्रांसमीटर एसिटाइलकोलाइन (Neurotransmitter Acetylcholine) पर प्रतिक्रिया करते हैं. यह कोबरा के जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन के रूपों से प्रभावित होते हैं.
जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?
दुनिया का सबसे बड़ा नशा कोबरा के जहर का है. उन्होनें बताया कोबरा के जहर की महक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसी के चलके लोग उसके जहर का नशा करते हैं और बाद मदहोश हो जाते हैं. फिर जब वह होश में आते हैं तो उन्हें काफी अच्छा लगता है. कोबरा के जहर का नशा 4 हफ्ते तक रहता है और इसकी लत नहीं लगती इसलिए लोग इसे करते हैं.
तीन तरह से लिया जाता है सांप का जहर
एक्सपर्ट की माने तो सांप का जहर (Snake Venom) तीन तरह से लिया जाता है. पहला- लोग खुद को सांप से कटवाते हैं. दूसरा- सांप के जहर को शराब या ओपिओइड (Opioid) से मिक्स कर लेते हैं. तीसरा और आखिरी ट्रेंड सपेरों की देख रेख में लोग जीभ पर सांप से कटवाते हैं.