अयोध्या में उज्जवला योजना की लाभार्थी मीरा माझी के घर पहुंचे पीएम मोदी
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे हुए थे। जहां, उन्होंने पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के साथ-साथ नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। साथ ही वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अयोध्या में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी अचानक उज्ज्वला लाभार्थी मीरा माझी के घर पहुंच गए और पूरे परिवार से मुलाकात की और मीरा के घर में पीएम मोदी ने चाय भी पी। पीएम ने मीरा के साथ पूरे परिवार का हाल चाल जाना।
पीएम का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीरा के घर अचानक पहुंचने पर पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए। पीएम के पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। इस दौरान पीएम मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने परिवार व पूरी बस्ती के बारे में हाल-चाल जाना।