पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने मणिपुर पर झूठ फैलाया

नॉर्थ ईस्ट हमारे जिगर का टुकड़ा- मोदी

TEAM
TEAM
11,अगस्त 2023, (अपडेटेड 11,अगस्त 2023 02:30 AM IST)

नयी दिल्ली: मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार बहस देखने को मिली. प्रधानमंत्री ने विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब दिया. प्रधानमंत्री जब बोल रहे थे तो विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुनाते हैं पर सुनते ही नहीं हैं. अपशब्द बोलकर भाग जाओ. ये मणिपुर पर चर्चा करना ही नहीं चाहते थे. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने मणिपुर पर झूठ फैलाया है. विपक्ष ने मणिपुर पर बयान की मांग पर वॉक आउट किया. पीएम मोदी के भाषण के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर की गई वोटिंग पर अविश्वास प्रस्ताव गिर गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने मणिपुर पर चर्चा के लिए कहा, लेकिन विपक्ष के पास साहस और इरादा नहीं था. उनके पेट में दर्द था. वे मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहते थे. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने मणिपुर पर झूठ फैलाया है. मणिपुर में महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए. इस पर केंद्र -राज्य सरकार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी. मणिपुर नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि देश मणिपुर के साथ है. हम सब मिलकर चुनौती के समाधान निकालेंगे.

नॉर्थ ईस्ट की समस्या की जननी है कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों का नॉर्थ ईस्ट की तरफ ध्यान नहीं था. एक दो सीटों वाले इलाकों से कांग्रेस सौतेला व्यवहार करती रही. हमारे लिए नाॅर्थ ईस्ट जिगर का टुकड़ा है. मणिपुर की समस्या को ऐसे दिखाया जा रहा जैसे समस्या आज की है. नॉर्थ ईस्ट की समस्या की जननी कांग्रेस है. अनगिनत बलिदान देने वाला मणिपुर है. कांग्रेस के शासन में यह अलगाव की बलि चढ़ गया. मणिपुर की हर व्यवस्था उग्रवादी संगठनों के हिसाब से चलती थी. वहां के सरकारी दफ्तरों में महात्मा गांधी की फोटो नहीं लगती थी.

मणिपुर में सरकार सबको लेकर काम कर रही  

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में सरकार सबको लेकर काम कर रही है. हम यहां शांति को लाने में राजनीति को दूर रखेंगे उतनी जल्दी यहां सफलता मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर विकास के राह पर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नॉर्थ इस्ट के विकास को पहली प्राथमिकता दी है. आधुनिक हाइवे और आधुनिक हाइवे यहां की पहचान बनी है. पहली बार यहां वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है. सबका साथ सबका विकास हमारे लिए कोई नारा नहीं है. ये हमारे लिए कमिटमेंट है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

अविश्वास पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी के भाषण पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सदन में मां भारती के बारे में गलत बोला गया. देश की जनता को गहरी ठेस पहुंचाई. उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये सत्तासुख के बिना रह नहीं सकते. ये लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं. इनके मन में जो है वहीं कृत्य में आता है. 14 अगस्त का विभाजन आज भी सामने है.

मणिपुर के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी

पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने तीन टुकड़े कर दिए. मणिपुर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है. देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा. मणिपुर के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है. हम आपके साथ हैं.