मारा गया हमास का 'रॉकेट मैन' मोहसिन अबू जिना, इजरायल ने रात भर बरसाए बम
तेल अवीव: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) की जारी जंग में हमास के रॉकेट मैन मोहसिन अबू जिना की मौत हो गई है. यह खूंखार आतंकी हमास का हथियार और इंडस्ट्रीज का प्रमुख था. इजरायली वायु सेना ने रात भर हमले किए हैं तो दूसरी तरफ गाजा (Gaza) में जमीनी अभियान जारी रखते हुए एक वीडियो जारी किया गया है. इजरायली सेना ने बताया है कि उसने हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर भी रात भर बम बरसाए हैं.
इजरायल की सेना ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें हवाई हमले के बाद आग का गोला निकलता हुआ दिखाया गया है. इजरायली वायु सेना ने भी गाजा में अपना जमीनी अभियान जारी रखते हुए वीडियो जारी किया है. इजरायल सेना ने बताया है कि उसने हमास के प्रमुख आतंकियों में से एक मोहसिन अबू जिना को मार गिराया है. जिना ने रणनीतिक हथियारों और खास तौर पर रॉकेट एक्सपर्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. वह हमास के प्रमुख हथियार डेवलपर्स में से एक था.
हिजबुल्लाह के ठिकानों पर रात भर बरसाए बम
लेबनान में स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर भी इजरायली सेना ने बम बरसाए हैं. हिजबुल्लाह ने इजरायली बलों के साथ सीमा पर कई हिंसक झड़पें की हैं. वे लगातार इजरायली सेना पर हमले कर रहा है और अपने सहयोगी संगठन हमास को मदद कर रहा है. इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा के निवासियों के लिए दक्षिण की ओर जाने के लिए एक निकासी मार्ग भी खोल दिया है.
गाजा को खाली करने का समय कम हो रहा
इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अविचय अद्राई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि उत्तरी गाजा पट्टी क्षेत्र को एक भयंकर युद्ध क्षेत्र माना जाता है और इसे खाली करने का समय समाप्त होता जा रहा है. अशदोद नेवी बेस के कमांडर कर्नल ईटन पाज़ ने कहा, ‘इजरायली नौसेना गाजा में जमीन पर सक्रिय बलों के साथ पूर्ण सहयोग से काम कर रही है.
इजरायल हमास युद्ध को एक महीने हुआ पूरा, गाजा में 10 हजार से अधिक की मौत
पिछले महीने में, हमारी नौसेना ने कई गाजा आतंकवादियों और आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक मार गिराया है. हमारी सेनाएं समुद्री घुसपैठ से बचाव, आतंकी ठिकानों के खिलाफ हमले और जमीनी बलों को चौबीसों घंटे सहायता देने पर केंद्रित हैं.’ इजराइल-हमास युद्ध एक महीने के अंत तक पहुंच गया, जिसमें गाजा में लगभग 240 बंधकों को बंदी बना लिया गया. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के जवाबी हमले के परिणामस्वरूप गाजा पट्टी के भीतर 10,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.