इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद लेबनान में हिजबुल

हिजबुल्लाह चीफ ने कहा, हमास का हमला याद रखेगा इजराइल

TEAM
TEAM
03,नवम्बर 2023, (अपडेटेड 04,नवम्बर 2023 01:53 AM IST)

नयी दिल्ली: इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद लेबनान में हिजबुल्लाह लीडर हसन नसरल्लाह ने पहली बार लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उसने कहा कि अमेरिका और इजराइल जैसी ताकतें कभी हमें दबा नहीं सकतीं। हमास के 7 अक्टूबर के हमले ने इजराइल को दहला दिया। वो इसे हमेशा याद रखेगा।

नसरल्लाह ने कहा- शहीद होने वाले लड़ाकों, बच्चों, पुरुष और महिलाओं को बधाई। वो इस जहान को छोड़कर ऊपर वाले के पास पहुंच गए हैं, और वहां किसी अमेरिका की सल्तनत नहीं है। गाजा में इजराइल के हाथों मरने वालों को जन्नत नसीब हुई है। वो उस जगह पर हैं जहां कोई इजराइली ऑपरेशन नहीं चल रहा है।

इजराइल में सेना को हाई अलर्ट पर रखा

नसरल्लाह ने कहा- इजराइल और पश्चिमी देशों में मौजूद उसके समर्थकों को ‘बड़ा झटका’ देने की जरूरत है, ताकि वो हिल जाएं। यह झटका इतना बड़ा होना चाहिए कि कब्जा करने वाले यहूदियों के वॉशिंगटन और लंदन में मौजूद समर्थकों को झकझोरा जा सके।

इससे पहले उत्तरी इजराइल में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने इसकी जानकारी दी है। सेना के प्रवक्ता एडमिरल डेनियल हागरी ने कहा कि ईरान हिजबुल्लाह के जरिए जंग को बढ़ाने का काम कर रहा है। दरअसल, 7 अक्टूबर के बाद से लेबनान की तरफ से हिजबुल्लाह लगातार इजराइल पर रॉकेट​​​​​​ दाग रहा है।

सीजफायर के लिए अमेरिका और इजराइल राजी नहीं

इजराइल-हमास जंग के 28वें दिन अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तीसरी बार तेल अवीव पहुंचे। यहां उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान फिलिस्तिीनियों की सुरक्षा पर चर्चा हुई।

अमेरिका और इजराइल सीजफायर के लिए राजी नहीं है। उनका मानना है कि सीजफायर से हमास को हमास पुनः संगठित होने और हथियार जमा करने का समय मिल जाएगा। हालांकि अब अमेरिका मानवीय लिहाजे से जंग को रोकने पर चर्चा कर रहा है।

इजराइल ने गाजा शहर को चारों तरफ से घेरा

इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है और अब हमास के लड़ाकों से सीधी लड़ाई हो रही है। IDF के प्रवक्ता ने कहा- हमारे सैनिक हथियारों और एयरक्राफ्ट्स के जरिए हमास की कमांड सेंटर, लॉन्चिंग पोजिशन, सुरंगों और दूसरे ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।

नसरुल्लाह की स्पीच के बाद हमला और तेज होने की संभावनाएं हैं। इधर, IDF ने बताया है कि वो गाजा में तेजी से हमास की सुरंगें तोड़ रहे हैं।