भूकंप से थर्राया नेपाल, कई इमारतें क्षतिग्रस्त
काठमांडू: नेपाल में मंगलवार दोपहर 2.40 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए। इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए। मंगलवार के दिन आधे घंटे में दो बार नेपाल में भूकंप के झटके आए। पहला भूकंप दोपहर 2.25 बजे और दूसरा 2.51 बजे आया। नेपाल में भी भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि डर की वजह से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 रही। नेपाल में आये भूकंप के तेज झटकों से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है। भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई इमाररों में दरारे पड़ने के साथ ही क्षतिग्रस्त हो गई है।
दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए थे भूकंप के तगड़े झटके
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए।भूकंप के झटके राजधानी काठमांडू के साथ-साथ इसके पड़ोसी जिले डोटी, अछाम, बाजुरा और सुदूर पश्चिम प्रांत के अन्य इलाकों में भी महसूस किए गए।
नेपाल में मंगलवार को आए भूकंप के झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी महसूस किए गए, जिससे अफरातफरी मच गई। दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी के कई जिलों में भी भूकंप की सूचना है। नेपाल के पास भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार इस तेज तीव्रता के भूकंप का केंद्र धरती के 5 किमी भीतर है।